अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत को पहुंचाने का चला अभियान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

जखनियां,गाजीपुर। श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के अभियान में श्री राम भक्तों की टोली जंगीपुर विधानसभा भाजपा के पुर्व प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में बिरनो क्षेत्र के भड़सर गांव में रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ,भाई लक्ष्मण व माता जानकी जी के साथ डीजे के धुन पर गली गली में सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में घर घर जय श्री राम उदघोष के साथ पूजित अक्षत तथा भगवान श्री राम की नवनिर्मित मंदिर की फोटो व अक्षत वितरित किया। उन्होने इस मौके पर लोगों से कहा कि इस शुभ अवसर पर मंदिर और घर पर दीप जलाकर भगवान राम की पूजा करें और खुशियां मनाएं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी उत्साह से भाग लिया। 

इस अवसर पर रामलीला समिति भड़सर के अध्यक्ष रोनित सिंह रानू ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर भड़सर स्थित इच्छावर महादेव मंदिर पर हरीकीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा और अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लोगों को भी दिखाया जाएगा।

इस अवसर पर कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने कहा कि सैकड़ों वर्षों बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने नये घर में विराजमान हो रहे है। यह शुभ अवसर जन आंदोलन,संघर्ष और बलिदान के बाद संभव हुआ है। इस मौके पर विभाग प्रचारक दिपक सिंहजी, जिला संघ कार्यवाहक जयप्रकाश जी जिला संघ सह कार्यवाहक विपिन सिंह, शैलू ईश्वरानंद शुक्ल, अमित सिंह, संतोष सिंह, रोहित सिंह रानू, विनोद पटेल अनिल पहलवान, अरविंद पटेल, धनंजय सिंह, अभिमन्यु राजभर,बाढू पटेल, कान्हा सिंह, बिपिन चौरसिया,लालू पटेल, आशुतोष पटेल,अजय पटेल,सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।