सर्दियों में चेहरा रहेगा बिल्कुल साफ, इस्तेमाल करें ये फेसमास्क

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सर्दियों के मौसम में भी त्वचा को खास देखभाल की जरुरत पड़ती है। इस मौसम में चलने वाली हवाएं त्वचा को खुशक बना देती हैं। ठंडी हवाओं के चलते स्किन का ग्लो भी कम होता है। इसके अलावा ज्यादा ऑयली फूड्स खान के कारण त्वचा पर पिंपल्स भी होने लगते हैं। सर्दियों में स्किन को साफ रखना जरुरी होता है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे फेसमास्क बताते हैं जो आपकी त्वचा को साफ बनाते हैं। आइए जानते हैं...

हल्दी और कच्चे दूध का फेसपैक 

हल्दी और दूध में पाए जाने वाले गुण त्वचा की रंगत निखारने और चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने में मदद करेंगे। 

हल्दी - 1/2 चम्मच

दूध - 2 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक कटोरी में इन दोनों चीजों को डाल दें। 

. फिर तैयार किया गया मिश्रण चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। 

. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

पपीता और शहद से बना पैक 

पपीता और शहद का फेसपैक भी आप त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे की झाइयां दूर होगी और स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी। 

पपीता - 3 चम्मच

शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. पपीते को काटकर मैश कर लें। 

. फिर इसमें शहद मिलाकर मिश्रण बना लें। 

. तैयार मिश्रण 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 

. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

केला और शहद का फेसपैक 

इन दोनों चीजों का मिश्रण इस्तेमाल करने से त्वचा को पोषण मिलेगा और स्किन चमकदार भी बनेगी। 

सामग्री 

शहद - 1 चम्मच 

केला - 1 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में केला डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। 

. फिर इसमें शहद मिलाएं। 

. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। 

. पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 

. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।