सदर विधायक बांदा एवं डी एम बांदा द्वारा संकट मोचन मंदिर से महा सफाई अभियान चलाया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा : विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में आज संकट मोचन मंदिर से महा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया l, जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान के संबंध में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 14 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है l, यह अभियान जनपद के हर एक गांव एवं वार्ड से लेकर जनपद में चलाया जाएगा l

उन्होंने कहा है कि अपने देश और प्रदेश तथा जनपद को स्वच्छ बनाना है l इस अवसर पर उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घर पड़ोस को स्वच्छ बनाने के साथ ही जनपद व प्रदेश को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें, किसी भी सार्वजनिक स्थान व सड़क पर कूड़ा ना डाले और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं l

       विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के अनुसार जनपद में यह सफाई का महाअभियान चलाया जा रहा है ,जो जनपद के हर गांव व शहर में 26 जनवरी तक चलाया जाएगा तथा शहर में भी सभी वार्डों में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को क्लीन सिटी और प्लास्टिक मुक्त शहर भी बनाया जाना है l इस अभियान में जन सहभागिता करते हुए सभी लोग अपना सहयोग करें और अपने जनपद को स्वच्छ व सुंदर बनाएं, जिससे प्रदेश व देश स्वच्छ हो सकेl

विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयुक्त  बालकृष्ण त्रिपाठी ने भी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा कार्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया l उन्होंने कहा कि मंडल के प्रत्येक जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सफाई अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जा रहा है l

विशेष स्वच्छता अभियान के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ,नगर मजिस्ट्रेट सहित क्षेत्राधिकार पुलिस श्री गवेंदर् गौतम  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बांदा बुद्धि प्रकाश ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण कुमार सोनू सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे l