परेशान किसानों ने स्कूल में बंद कर दिए दर्जनों पशु

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मनिहारी (गाजीपुर)  निराश्रित पशुओं से परेशान किसानों का धैर्य जवाब दे जा रहा है। बुधवार की रात्रि को शाहपुर, यूसुफपुर गांव के किसानों ने जूनियर हाईस्कूल यूसुफपुर में तीन दर्जन से अधिक पशुओं को बंद कर दिया।सुबह विद्यालय आए शिक्षकों ने प्रधान को बुलाकर गेट खोल कर सभी निराश्रित पशुओं को बाहर कर दिया ‌। शादियाबाद थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर व यूसुफपुर के ग्रामीणों ने निराश्रित पशुओं से परेशान होकर उन्हें जूनियर हाईस्कूल में बंद कर दिया। 

ग्रामीण मांग कर रहे थे कि निराश्रित पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है और कई बार मांग करने पर भी जिम्मेदारों द्वारा समस्या का समाधान नहीं हो किया गया।ग्रामीणों के मुताबिक पशुओं की संख्या 30 से अधिक थी। ग्रामीण पशुओं की घेराबंदी करते हुए लाए और पशुओं को विद्यालय में बंद कर गेट बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशु झुंड में खेतों में घुस जाते हैं। खेतों में खड़ी फसलों के नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिन फसलों के पशु खा सकते हैं। उन्हें खाकर नष्ट कर देते हैं। 

पशुओं के खुर से भी उगने वाली फसलें बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीण कई बार निराश्रित पशुओं को  गोशाला भिजवाने की मांग करते रहे हैं। उसके बाद भी उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने एक बार फिर निराश्रित पशुओं के गोशाला भिजवाने की मांग की है। शाहपुर शमशेर खां गांव निवासी अजय सिंह ने बताया कि पांच जनवरी को 1076 पर शिकायत दर्ज कराई थी पर आज तक उस शिकायत का निस्तारण नहीं किया।न ही निराश्रित पशुओं को सरकार द्वारा बनाए गए गौ शाला में भेजवाया गया।