युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
उरई/जालौन : जालौन में अन्ना जानवरों से फसल बचाने के लिए खेत की रखवाली कर रहे एक किसान बिजली के तारों में उलझकर करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहटा की है। जहां मंगलवार की रात को खेत में लगी फसल की अन्ना जानवरों से रखवाली कर रहे 38 वर्षीय किसान हरिचरण खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए।
जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने हादसे का मंजर को देखा तो उनके होश उड़ गए। बाद में हरचरण के स्वजन को घटना का पता चला। वह रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बिजली के तार टूटे पड़े होने से करंट लगने से किसान की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है।