यूआरएमयू ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। एनएफआईआर के आहवान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया। एनएफआईआर के आहवान पर आयोजित प्रदर्शन मे मांग की गई कि नवजवानो का भविष्य बचाने के लिए आज से लेकर 11 जनवरी 2024 तक कार्मिक अनशन पुरानी पेंशन की बहाली की जाये तथा महंगाई भत्ते की रुकी हुई किश्तों के एरियर का भुगतान किया जाये। 

तथा निश्चित समयावधि अर्थात सन् 2026 तक रिपोर्ट देने के लिए 8 वेतन आयोग अथवा वेज रिव्यू कमेटी का गठन किया जाये। तथा खाली पड़े पदों को अतिशीघ्र भरा जाये। ताकि रेलवे का काम सुचारू रूप से चल सके। रेलवे में ठेकेदारी प्रथा को बन्द किया जाये।

सभा को सम्बोधित करते हुए शाखा सचिव सुभाष त्यागी ने कहा कि भारत सरकार, बार-बार कहने पर भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू नहीं कर रही है। रेलवे कर्मचारियों में काफी रोष है। जिसके कारण यूनियन को कार्मिक अनशन का फैसला लेना पड़ा है। उम्मीद है सरकार इस ओर ध्यान देगी। सम्बोधन करने वालों में सुभाष त्यागी उपेन्द्र गुप्ता, बाबूराम, अजय सिंह, सैनपाल, ताराचन्द संजय सिंह, अनुज कुमार, जीतेन्द्र, मुकेश कुमार विनोद कुमार सपरा, भगवानगिरी आदि रहे।