युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। सामाजिक संगठन जन चेतना मिशन,सहारनपुर द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित नववर्ष पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने कहा सनातन धर्म के ध्वजवाहक एवम रामचरितमानस के रचियता तुलसी दास जी ने कहा है कि ‘बड़े भाग मानुष तन पावा’ मनुष्य जीवन बड़े भाग्य से मिलता है, लेकिन इस जीवन की सार्थकता तभी होती है, जब हम वास्तव में मनुष्य हो सके। मनुष्य को, जो प्रकृति ने जिस संवेदनशीलता के साथ जन्म दिया है, उस संवेदनशीलता को हम जाति, संप्रदाय, लिंग, और किसी वर्ग, तक सीमित न करते हुए...संपूर्ण मानवता से लेकर हरेक जीव जंतु और पेड पोधे और प्रकृति के प्रति भी जीवित रखे।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा के आज की भौतिकवादी दौड़ में मनुष्य का निरंतर संवेदनहीनता की दिशा में अग्रसर होना पूरी मानवता का दुर्भाग्य है, उन्होंने मनुष्य की संवेदनाओं को जीवित रखने के लिए सनातन धर्म की मान्यताओं और अवधारणाओं का अनुसरण करने का आवाहन किया । जनचेतना मिशन पारिवारिक मिलन समारोह में माननीय संजय गर्ग जी को हाल ही में दुबई में ‘एशिया के सर्वश्रेष्ठ मानव के रूप में मिले अवार्ड के लिए,सभी सदस्यों ने संस्था के अंगवस्त्र,शाल, पुष्पगुच्छ, एवम सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवम चेयरमैन गुलशन नागपाल एवम अध्यक्ष सरदार गोवेंद्र सिंह ने कहा कि श्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग अवार्ड का मिलना, सहारनपुर के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है, और हम सब के लिए बहुत ही गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में मुंबई से पधारे कॉमेडियन सुशील द्वारा अमिताभ बच्चन के रूप में प्रस्तुत केबीसी, डांस एवम गीतों से सभी रोमांचित रहे..कपिल शो,गुच्छी, एवम खलनायक संजय दत्त के रूप में प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।इस अवसर पर संस्था के संयोजक विकास खरबंदा जी की धरमपत्नी विशाखा जी द्वारा सेवा निवृत जीवन पर अभिनीत फिल्म अल्पविराम भी प्रदर्शित की गई । कार्यक्रम में कॉमेडियन सुशील ने सभी बच्चो,महिलाओं, को सामूहिक नृत्य,गेम्स एवम सामाजिक प्रश्नों के माध्यम से नववर्ष 2024 को सकर्तमकता से प्रारंभ करने के संदेश दिए।
कार्यक्रम में नरेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र आहूजा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में प्रमोद सेठ, शिव चंदर गुलाटी, विकास खरबंदा,राजीव सैनी,सतेंद्र आहूजा,हरजीत सिंह, के के गर्ग,कमलशर्मा,संदीप शर्मा, रमित चुग,सुनील मखीजा,प्रताप सिंह,संजय अरोड़ा, मुकेश सेठ, नीरज सेठ,नरेश कुमार, दर्शन नागपाल, प्रमोद अरोड़ा, दिनेश कुमार, एच एस ग्रोवर, ऊरविंदर सिंह, राजीव धारिया,अजीत जग्गा,मनप्रीत सिंह,राजेश मेहता,राज कुमार चावला,गौरव भसीन,मुनीश मुंजाल,मनोज खुराना, राज जुनेजा, त्रिभुवन इलाहाबादी, इत्यादि काफी संख्या में लोग अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के चेयरमैन गुलशन नागपाल एवम अध्यक्ष सरदार गोवेंद्र सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।