युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय तथा जिला स्तरीय पोषण समिति व कुपोषण मुक्त गांवों की प्रगति की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि एमडीएम की भांति हॉट कुक्ड फूड का भी डाक्यूमेन्टेशन किया जाय। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आर.बी.एस.के. टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का विवरण भी रखा जाय।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थापित किये जा रहे आर.ओ. प्लान्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जाय। अन्यथा की स्थिति में सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सीडीपीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की स्थापना का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। वाटिका स्थापना कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनटाइड फण्ड के उपयोग की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि शून्य भुगतान वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियो, बीसीपीएम व अन्य सम्बन्धित का वेतन बाधित कर दिया जाय। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया ठन्ड के दृष्टिगत स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलाव की व्यवस्था कराएं तथा परिसर को साफ-सुथरा रखें।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे विभाग जहां पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मानक से कम नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए तत्काल मानक के अनुसार नेत्र परीक्षण कर चश्मा का वितरण कराया जाय।
बैठक के अन्त में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीपुर डॉ. अनुराग वर्मा, विशेश्वरगंज के डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, कैसरगंज के डौ. एन.के. सिंह, तेजवापुर के डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री व मुख्यालय पर तैनात दिलीप कुमार सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीओ राज कपूर, एमओआईसी, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।