नगर पंचायत सिकंदरपुर की सड़को की हालत दयनीय

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो / सिकन्दरपुर (बलिया) : स्थानीय नगरपंचायत में सड़क की निर्माणाधीन सोलिंग दिन भर चले अढ़ाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।निर्माण कार्य की धीमी गति से सम्बन्धित क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश है और वे नगर पंचायत की उपेक्षा व ठीकेदार की सुस्ती को इस के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 

नगर के जलपा चौक से विभिन्न मोहल्लों को जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति मरम्मत के अभाव में काफी दयनीय हो गई थी।करीब एक किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे उभर आये थे जिस से वाहन तो क्या पैदल तक आवागमन काफी कठिनाईपूर्ण हो गया था।

सड़क की यह स्थिति करीब एक दशक तक थी जिससे बार बार इस के निर्माण की आवाज उठा रही थी। इस का फल हुआ कि पिछले चेयरमैन रविन्द्र वर्मा के कार्यकाल में सड़क का निर्माण तो स्वीकृत हो गया था। किन्तु किसी कारणवश निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। 

नए चेयरमैन श्रीमती सावित्री देवी के कार्यकाल में किसी प्रकार एक माह पूर्व सड़क पर लॉक सिस्टम ईंट बिछाने का कार्य शुरू हुआ जिससे नगरवासियों को उम्मीद हो चली कि अब सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।किन्तु उन की उम्मीद के विपरीत एक माह बाद भी ईंट बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।