लहरपुर इलाके में स्थित स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह शांति पूर्वक संपन्न हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो, सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था व एन0 जी0 सी0 स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान वहां पर छात्र छात्राओं ने अपनी शारीरिक व मानसिक और क्षमता का प्रदर्शन किया। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंघानियां एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरपर्सन ओ पी सिंघानियां व मंजू सिंघानियाँ भी बतौर अतिथि मौजूद रही है और वहीं ओ0 एन0 जी0 सी0 स्कूल लहरपुर में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन समारोह शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि ओ पी सिंघानियां व मंजू सिंघानियांं ने खेलकूद में विजयी हुए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति वितरित किए। 

इस अवसर पर हाई जेपी,जेवलिन थ्रो,डिस्कस थ्रो व विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जीएम 558 अंक के साथ चाणक्य हाउस प्रथम,505 अंक के साथ सी वी रमन द्वितीय व 449 अंक के साथ भाभा हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में शशांक शेखर शुक्ला व बालिका वर्ग से रिया सिंह श्रेष्ठ एथलीट रहे। इसके अलावा स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

विधालय के प्रबंधक आशीष सिंघानिया ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। और वहीं उक्त संस्था ने प्रधानाचार्य दानिश खान ने अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। समस्त प्रतियोगिताएं खेल शिक्षक विवेक भदौरिया,अनुज व सना खान की देख रेख में संपन्न हुए। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक आदि के साथ साथ वहां पर बडी संख्या में छात्र छात्राओं समेत अभिभावकगण भी मौजूद रहे।