युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बांदा : मुख्य अतिथि माननीय आनंद शुक्ला जी पूर्व विधायक मानिकपुर, व भारतीय खो खो संघ के महासचिव आदरणीय महेंद्र सिंह त्यागी जी, तथा सम्मानित विशिष्ट अतिथि विजय कुमार (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी), रामलखन कुशवाहा जी,अशोक त्रिपाठी जी, पवन जी, मनोज गुप्ता जी, चंद्रकला कुशवाहा जी, लक्ष्मी कांत शुक्ला जी, नरेंद्र त्यागी जी, नीतू जी, अजय कुमार मिश्रा जी,वशिफ जी, रविंद्र शर्मा जी रवि कांत मिश्रा जी, अंकित कुशवाहा जी,प्रधानाचार्या प्रीती जी, वृन्दा विजय जी, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार जी, आर के वर्मा जी, रामकेश कुशवाहा जी आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा जी सभी का आभार प्रकट किया।
आज दिनांक 21/01/2024 अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर महिला खो खो लीग सेमीफाइनल में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राजस्थान की टीमें पहुंची। जो प्रथम सेमीफाइनल हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसमें 18 पॉइंट से हरियाणा जीत दर्ज की दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली बनाम राजस्थान के बीच हुआ जिसमें दिल्ली 40 पॉइंट से जीत दर्ज की तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश के बीच मैच हुआ जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की इसके बाद दिल्ली बनाम हरियाणा के बीच फाइनल महा मुकाबला हुआ जो बहुत ही कांटे का टक्कर रहा इन दोनों टीमों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे थे इसलिए बहुत ही रोचक था अंतत: दिल्ली 13 पॉइंट से बाजी मारी और जीत दर्ज की इस पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट अटैकर नसरीन शेख जर्सी नंबर 7 दिल्ली, जो कि अभी 2023 में राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किए हैं और स्वर्ण पदक विजेता भी है इसके बाद बेस्ट डिफेंडर शहनाज जर्सी नंबर 10 दिल्ली की रहीप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मीनू जर्सी नंबर 8 हरियाणा की रही और
मोमेंट ऑफ द अवार्ड जर्सी नंबर 12 अंजू और जर्सी नंबर 13 पिंकी उत्तराखंड से हैं।
महेंद्र सिंह त्यागी जी और शिवशरन कुशवाहा जी प्रथम प्राप्त स्थान दिल्ली को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मनोज गुप्ता जी रामलखन कुशवाहा जी चंद्रकला कुशवाहा जी दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम हरियाणा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, वहीं अशोक त्रिपाठी, लक्ष्मी कांत शुक्ला, अजय कुमार डॉ० गुप्त जी, वाशिफ जी, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम राजस्थान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, और तीसरे स्थान में उत्तर प्रदेश भी रही जिनको रविंद्र शर्मा, विपिनराय, शिवानंद नायक, नरेंद्र त्यागी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा जी सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए बोले कि खेल में स्फूर्ति और एकाग्रता की आवश्यकता होती है और उन्होंने अपनी संस्था में खिलाड़ियों को फ्री में शिक्षा देने की बात भी कही। वही आनंद शुक्ला जी पूर्व विधायक जी ने कहा कि हम खो खो को बढ़ावा देंगे और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सुधांशु मित्तल अध्यक्ष खो खो फेडरेशन ने भेजे गए अपने संदेश में कहा जिस तरह से यह मिट्टी का खेल आज मैट में खेला जा रहा है वह देखने वाला है । एक दिन यह खेल सभी के दिलो में राज करेगा। मैं विजेता टीम के साथ ही सभी टीमों को बधाई देता हूं
खो-खो खेल के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री सत्य प्रकाश तिवारी नवनीत वर्मा रविंद्र गुर्जर राधेश्याम यादव गौरव चतुर्वेदी विनय सिंह आदि राष्ट्रीय निर्णय को द्वारा कराया गया।