युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चौकीदार व्यापारियों के सच्चे हितैषी: विवेक मनोचा
सहारनपुर । सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने थाना प्रभारी नगर कोतवाली सतेन्द्र नागर के साथ मिलकर गत देर रात्रि तक महानगर के विभिन्न बाजारों में जाकर चौकीदारों को चौक किया और उन्हें गर्मवस्त्र व टाॅर्च का वितरण किया।
व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा महानगर के मुख्य बाजारों में रात्रि में चैकीदारी करने वाले चौकीदारों को भीषण सर्दी में गर्मवस्त्रों का वितरण किया तथा उन्हें टार्च भी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि प्रताप मार्किट, नेहरू मार्किट, शहीद गंज, मोरगंज, दालमंडी पुल, हिरनमारान, कक्कड़गंज आदि बाजारों में नगर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र नागर एवं व्यापारी प्रतिनिधियों ने वहां कार्यरत चौकीदारों की जांच की तथा उन्हें गर्म जर्सी व टार्च भेंट की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने बताया कि व्यापार मण्डल व्यापारी हित के अलावा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करता है, साथ ही समाज के उन जरूरतमंदों की भी सेवा करता है, जो समाज के निचले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में व्यापार मण्डल अपनी अहम भूमिका निभाता है।
व्यापार मण्डल ने यह निर्णय लिया कि इस भीषण सर्दी में बाजारों में चौकीदारी करने वाले चौकीदारों को गर्म कपड़े व टार्च भेंट करें ताकि बाजारों की रात्रि में वे और मुश्तैदी से देखभाल कर सकें। नगर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र नागर ने कहा कि व्यापार मण्डल ने सर्दी के मौसम में चौकीदारों के लिए सराहनीय पहल की है, व्यापारी इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं।
व्यापारी प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महानगर महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, सुधीर मिगलानी, दीपक खेड़ा, जयवीर सिंह बत्रा, हरदीप सिंह बग्गा, फरजान-उल-हक, अनुभव गर्ग, प्रदीप लूथरा, मनन मनोचा सहित पुलिस कर्मी भी शामिल रहे।