विभिन्न मागों के समर्थन में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ कृषि विभाग ने सांकेतिक धरना दिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ कृषि विभाग द्वारा अपनी विभिन्न मागों के समर्थन में आज एक सांकेतिक धरना संयुक्त कृषि निदेशक, सहारनपुर मण्डल सहारनपुर कार्यालय कृषि प्रसार भवन बेरी बाग सहसपुर में दिया गया है। 

सांकेतिक धरना के दौरान मांग की गई कि संयुक्त कृषि निदेशक सहारनपुर मण्डल कार्यालय में कार्यरत कुलदीप सिंह वरि सहायक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पप्पू सिंह को काम लिय परिसर में दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को रात्री 9.36 बजे गाली गलौच करने, अमयोदित शब्दों का प्रयोग करने तथा गमले इत्यादि तोड़ने के उपरान्त भी इनके विरुद्ध संयुक्त कृषि निदेशक स०पुर मण्डल सहारनपुर द्वारा कोई कार्यकाही न करने के विरोध में व निर्देशालय स्तर से चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ट सहायक पद पदोन्नति हेतु 20 प्ररसेन्ट कोटे के हिसाब से 04 पदो का आवंटन किया गया।

 परन्तु आवंटन के उपरान्त पदोन्नति न किये जाने इसमें अत्याधिक विलम्ब किये जाने परे सम्बन्ध में तथा चतुर्थ श्रेणी से कामदार के पद पर पदोन्नति न किया तथा बार-2 केवल आवसन दिया जाने के सम्बंध मे सांकेतिक धरना दिया गया है। सांकेतिक धरना मे सुलेख चन्द, राजेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, त्रिलोक चन्द्र आदि मौजूद रहे।