पशुओं की खरी में मिलाते थे मिट्टी और पाउडर,एसडीएम और सीओ ने मारा फैक्ट्री में छापा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़। जनपद में पशुओं के लिए बनाए जाने वाले आहार में मिलावट खोरी पर एसडीएम और सीओ ने छापेमारी की। फैक्ट्री संचालक फरार हो गया। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। गोदाम के माल को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव में श्याम सुंदर गुप्ता नाम का व्यक्ति एक सुनसान जगह पर पशुओं को दिए जाने वाले आहार खरी में कई सालों से मिलावट खोरी का गोरखधंधा कर रहा था। इसकी शिकायत जब इलाके के लोगों ने एसडीएम से किया।

 मौके पर एसडीएम कल देर रात को पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में इस फैक्ट्री पर छापेमारी कर दी। जिसके बाद फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके से भारी मात्रा में कई कुंतल अवैध तरीके से बनाई गई खरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फैक्ट्री को सील कर दिया है। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।