युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद/सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित स्कूल और कॉलेजों के पास अनावश्यक विचरण कर रहे मनचले युवकों की अब खैर नहीं है। दिनोंदिन बढ़ रही इस समस्या को देखते हुए ज़िले के महमूदाबाद नगर में एंटी रोमियो स्क्वॉड अब नए तेवर में आ गई है। इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए ज़िले की महमूदाबाद पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। महमूदाबाद नगर में इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार दोपहर एंटी रोमियो स्क्वॉड ने नगर के स्कूलों और विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाते हुए मनचलों को कड़ी चेतावनी दी है। स्क्वॉड टीम द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों के आसपास रहकर स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति टोल फ्री नम्बर की जानकारी देते हुए जागरूक करने का भी कार्य किया गया।