Aus vs Pak: पाक के खिलाफ अंतिम पारी में डेविड वॉर्नर ने जड़ा दमदार फिफ्टी, भीड़ ने इस तरह किया आखिरी बार स्वागत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 नई दिल्ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डेविड वॉर्नर ने अपने 12 साल लंबे टेस्ट करियर को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में अलविदा कहा। ऐसे में डेविड वॉ़र्नर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम Aus vs Pak ने अंतिम टेस्ट में काफी सम्मान दिया। इस बीच वॉर्नर को अपने घरेलू मैदान पर मैच देखने आए फैंस ने भी काफी समर्थन दिया। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा।

पहली पारी में वॉर्नर डेविड वॉर्नर कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और उन्होंने सिर्फ 38 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 75 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके बाद साजिद खान ने उनका विकेट लिया। उन्होंने लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मैच विनिंग पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े। 

इसके साथ ही जब वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया तो मैदान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर वॉर्नर का सम्मान किया।वॉर्नर ने आखिरी पारी के लिए मैदान पर उतरने से पहले उस्मान ख्वाजा को अपने गले लगाया।  वॉर्नर ने कहा कि यह एक सपने जैसा है कि संन्यास से पहले सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना बेहद खास है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में समर्थन देने के लिए फैंस का धन्यवाद भा किया।

वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 112 मैचों में 44.59 की औसत और 70.19 के स्ट्राइक रेट से 8 हजार 786 रन बनाए हैं। इसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।