AUS vs PAK: सिडनी टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना ताज, पाकिस्तान का भी किया सफाया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर पाकिस्तान का सीरीज में 3-0 से सफाया किया। पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बंपर फायदा हुआ। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-35 की प्वाइंट्स टेबल में कंगारू टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने भारतीय टीम से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। अब भारत दूसरे पायदान पर खिसक गया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में पाकिस्तान टीम ने अभी 5 मैच खेले, जिसमें से 2 मैचों में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को भी नुकसान हुआ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त करने के बाद भारतीय टीम नंबर 1 पर पहुंच गई थी, लेकिन दो दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियिनशिप की साइकिल में 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में उसे जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। तीसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर थी, लेकिन पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग लगाई।