युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सिडनी में घरेलू मैदान पर डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला। डेविड वॉर्न फेयरवेल स्पीच में भावुक हो गए। इसके अलावा वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर उस्मान ख्वाजा ने भी वॉर्नर की विदाई पर भावुक संदेश दिया। कप्तान कमिंस ने कहा कि वॉर्नर की जगह लेना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वह आने वाले बल्लेबाजों के लिए मंच को तैयार करते हैं।
ऐसे नें पाकिस्तान टीम ने भी वॉर्नर को खास अंदाज में आखिरी टेस्ट से विदाई दी है। सबसे पहले टीम ने वॉर्नर के मैदान से बाहर जाने पर उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया।
इस बीच मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने वॉर्नर को बाबर आजम की साइन की हुई जर्सी दी। कप्तान शान मसूद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई जर्सी डेविड वॉर्नर को मैच के बाद भेंट की। जर्सी पर संदेश लिखा था कि मुबारक हो वॉर्नर।
इस अनोखे गिफ्ट के चलते बाबर आजम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने पाकिस्तान टीम के इस गिफ्ट को काफी पसंद किया है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने भी दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज के दूसरे में टीम के कप्तान डीन एल्गर को उनके आखिरी टेस्ट मैच में अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की।
साथ ही रोहित शर्मा ने भी डीन एल्गर को टीम इंडिया की साइन की जर्सी पर एक संदेश लिखकर खिलाड़ी को गिफ्ट किया था। इस बीच ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चल रही है।