युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर कार्यालय ट्रेड सेंटर प्रताप मार्केट सहारनपुर पर धूमधाम सें 75वें गणतंत्र दिवस मनाया गया। चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना,चैप्टर सचिव अशोक छाबड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सडाना आदि द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण’ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस शुभ अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा ’देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाये और सभी ने भारत माता के जयघोष के नारे लगाते हुए आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारतीय संविधान के रचयिता डॉ० भीमराव अंबेडकर जी को भी नमन किया।’
75 वें गणतंत्र दिवस पर आईआईए सहारनपुर चैप्टर द्वारा राजकीय सेवादल स्टेडियम (गवर्नमेंट मैदान) रुट मार्च रैली में शामिल स्कूली छात्र- छात्राओं को मिष्ठान व फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व चैप्टर चेयरमैन अशोक गांधी, पूर्व चैप्टर चेयरमैन संदीप गुप्ता, वर्किग ग्रुप चेयरमैन संजय बजाज, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वकिॅग ग्रुप चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल, मंडलीय सचिव गौरव चोपड़ा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, जैम पोर्टल कन्वीनर सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, सह-कोषाध्यक्ष चिराग सुनेजा, सुनील अरोड़ा, योगेश कुमार, संजय कुमार, पंकज गोयल, रश्मि टेरेंस, ज्योति चौहान, गौरांग अरोड़ा आदि के अलावा लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया।