लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होने लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वल्नरेबल बूथों की मैपिंग एवं समस्त बूथों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी कम से कम 10 से 12 बूथों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि संबंधित बूथों के क्षेत्रों के सम्भ्रान्त लोगों से समन्वय स्थापित कर वहां की मूल स्थिति का जायजा लें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में सम्पन्न हुए चुनावों में पोलिंग प्रतिशत को चेक करें, यदि किसी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत प्रतिशत है तो उसके कारण पता लगायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में वल्नरेबल बूथ है तो उस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि समस्त बूथों पर रैंप, शौचालय, विद्युत एवं रोड आदि का निरीक्षण करते हुए एआरओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि सभी लोगों का उद्देश्य जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों का बैकग्राउंड चेक करें तथा पुलिस विभाग में की गई शिकायतों का अवलोकन करते हुए खुराफाती एवं प्रशासन के सहयोगी पक्ष का पता कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के समस्त निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।