अवैध शराब की तस्करी करने वाले 3 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कब्जे से 4 पेटी शराब, एक ट्रक, एक कार सहित 3 लाख की नगदी बरामद

सहारनपुर। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे 4 पेटी (कुल 192 पव्वे) अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी गैर प्रान्त चण्डीगढ मार्का, 450 पीस डाइपर, घटना में प्रयुक्त 1 ट्रक व 1 फार्चूनर कार एवं 3 लाख रूपये नगद बरामद की जानकारी पत्रकारों को दी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के नगद इनाम देने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी प्रवेश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज अजमेर सिंह उर्फ बच्ची पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम पावड़ा बसी थाना बरवाला जनपद हिंसार हरियाणा, कर्मवीर सिंह ढिल्लो उर्फ विक्रम पुत्र बदलूराम नि0 ग्राम पावड़ा बसी थाना बरवाला हिंसार हरियाणा व सोमवीर सिंह पुत्र सतवीर सिंह नि0 ग्राम मुकलान थाना आजाद नगर हिंसार हरियाणा को दिल्ली रोड पर पैरामाउंट कालोनी के पास से षडयंत्र कर तस्करी के लिए ले जाने वाली अवैध शराब को ट्रक में ऊपर अन्य सामान लादकर धोखाधड़ी कर व फर्जी न0 प्लेट लगाकर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 4 पेटी (कुल 192 पव्वे) अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी गैर प्रान्त चंडीगढ़ मार्का व 450 पीस डाइपर व घटना में प्रयुक्त एक ट्रक  व एक फोरचूनर कार व 3 लाख रूपये नगद बरामद हुए हैं। अभि0गण शातिर अपराधी है जो अवैध रूप से गैर प्रान्तीय अंग्रेजी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का की अवैध रूप से उ0प्र,बिहार में भारी मात्रा में तस्करी कर अवैध लाभ अर्जित करते है तथा राजस्व को भारी हानि पहुचाते हैं। 

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त कर्मवीर सिंह उपरोक्त ने बताया गया कि अब से काफी दिन पहले मेरी मुलाकात गुलशेर पुत्र महबूब निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार से हिंसार में हुई थी। मैने कहा कि मुझे प्रोपर्टी के बिजनेस में काफी नुकसान हुआ है। 

गुलशेर ने बताया कि तुम अवैध शराब का कारोबार करो तुम्हे काफी अच्छा मुनाफा होगा। मेरी बिहार व पंजाब में जान पहचान है। तुम पैसे लगाना मैं कारोबार करा दूंगा। मैने 01 ट्रक खरीदा जो गुलशेर नें रूड़की से दिलवाया था और मेरी जान पहचान गुलशेर नें चुन्नु बिहार पटना के पास व सियालाल मुजफ्फरपुर तथा हर्ष पंजाब में कराई थी। मैं शराब पंजाब/चण्डीगढ से खरीदकर बिहार भेजने लगा था, गाड़ी को मुर्सलीन चलाता था जिसे एक चक्कर वह 20000/- रूपये देता था। दूसरा ड्राइवर अजमेर को रखते थे, गाड़ी में गुलशेर भी साथ रहता था। इस ट्रक से जो अवैध शराब बरामद हुई है। 

वो मेरी ही शराब है जो हमने चण्डीगढ से खरीदी थी और जो मेरी गाड़ी से 3 लाख रूपये बरामद हुये हैं ये रूपये हम जो शराब बिहार में बेचकर आये थे उसके मुनाफे के हैं। अब हम इन रूपये को देकर गाड़ी में अवैध शराब से लोड कराते तथा जो गाड़ी से शराब मिली है। ये हमने सैम्पल में दिखाने के लिये गाड़ी में रखी थी। सोमवीर सिंह भी मेरे साथ बिहार जाता था तथा अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। पुलिस टीम में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार शर्मा, एसआई शशांक गिरी ,विजय सिंह थाना चिलकाना, मुख्य आरक्षी सचिन शामिल रहे।