तुमने दी आवाज लो नयावर्ष 2024 आ गया...!

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मैं मतवाला देखो, तुमने दी आवाज नयावर्ष 2024 आ गया। समस्याएं, राजनीति अपनी जगह हैं और नया वर्ष नया कैलेंडरअपनी जगह हैं। खाका खींचना हैं और गणित बिठाना है। समय चक्र के साथ दिन, महीने और वर्ष गुजरते जाते हैं तथा जीवन का कारवां चलता रहता है। वक्त ही तो है जो पुराने को ले जाता है और नए को लाता है। पुरानी खराब यादें भूलना है। हर बार नया संकल्प नयी क्रांति इस नये पायदान से शुरू होती हैं। 

अब कोई कोरोना से डरने की जरूरत नहीं। नये क्षेत्रों में आगे बढ़ना है, नई क्रांति जगाना है, पर्यावरण व प्रदूषण का उपचार करना हैं और वायुमंडल से प्रदूषण कम करने हेतु सोलर एनर्जी और इलैक्ट्रिक वाहन क्रांति के नये क्षेत्र में कदम  आगे बढ़ाना है इसलिए पुराना समय भूलकर नये साल का स्वागत करने को नया साल पुकार रहा है। तू चल और मैं नया वर्ष आ गया।

सरकारें ईमानदारी से चले और पिछली गलतियों का दोहराव ना हो, ऐसी सरकार चाहती हैं। जनता की परेशानियां आपसे सरोकार मांगती है इसका निस्तारण होना चाहिए। वादे तो बहुत किए हैं उन्हें निभाना हैं नहीं तो लोकसभा चुनाव में आपके वादों व कार्यों की समीक्षात्मक नपती कर देगी। अपराध, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार जो सरेआम जनता का शोषण करते हैं। 

ईमानदारी से खत्म होना चाहिए। सरकार जनता ने चुनी हैं तो आशाएं-अपेक्षाएं भी सरकार से जनता को ही करने का हक हैं।ये सरकार को पूरी करना चाहिए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध नहीं रुकते, इसका कारण, इसके जिम्मेदार कौन है। बीता सो बात गया मगर नई जिम्मेदारी में समझदारी से जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ें ऐसी कार्यवाही होना चाहिए। तभी तो नया वर्ष जनता के लिए खुशहाल बना सकेगा।


मदन वर्मा "माणिक "

इंदौर, मध्यप्रदेश

ईमेल- vmadan2525@gmail.com