युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
'बिग बॉस 17' शो बस कुछ ही दिनों का मेहमान है। इस बार के सीजन में नए रिश्तों से ज्यादा पुराने रिश्तों पर बहस देखने को मिली। अंकिता और विक्की के आपसी झगड़े अक्सर होते देखने को मिलते हैं। इन झगड़ों के कारण उनके रिलेशन को लेकर कई बार बातें हुई हैं। अंकिता-विक्की के अलावा ईशा-अभिषेक और मुनव्वर-आयशा के रिलेशन को लेकर भी कई बातें हो चुकी हैं। 'बिग बॉस 17' में अब सिर्फ 8 ही कंटेस्टेंट्स बचे हैं। घर में जैसे-जैसे लोग कम होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनका कॉम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। हालिया एपिसोड में अभिषेक और आयशा ने एक दूसरे से अपने रिलेशन पर बात की। वहीं, मनारा ने विक्की से मुनव्वर के बारे में बात की।
विक्की ने मनारा से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुनव्वर को किसी के लिए कोई फीलिंग है। इस पर मनारा ने कहा कि आयशा के मन में उसके लिए फीलिंग्स हैं। सारा दिन मंडराती रहती है। विक्की और मनारा को बातें करता देख आयशा, अभिषेक से मनारा कहती हैं कि उन्हें भाई से पता चला था कि मनारा पीठ पीछे सबकी चुगली करती हैं।
आयशा और मुनव्वर के बारे में सुन अभिषेक ने मनारा से अपने पास्ट रिलेशन पर बात की। उन्होंने बताया, ''एक इंसान, उसी के लिए पागल। हद से ज्यादा पागल। मैं उसे पागलों की तरह प्यार करता था। मैं अपने दोस्तों को कहता था कि कुछ नहीं हुआ है। एक लड़की ने ही तो छोड़ा है। लेकिन जब उसने छोड़ा, तो मैं छह महीने के लिए पागल हो गया। अगर समर्थ थोड़ा लेट आता, तो उसे कुछ और ही देखने को मिलता। हम एक दूसरे के क्लोज आ रहे थे।'' बाद में अभिषेक ने विक्की को सलाह दी कि वह अपना गुस्सा कुछ कम करें। उन्होंने ईशा के साथ अपने रिलेशन का एग्जाम्पल दिया। अभिषेक ने बताया कि ईशा के साथ वह एग्रेसिव थे, इसलिए भी चीजें नहीं चल पाईं।