नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा के नेतृत्व में विशाल मानव श्रृंखला का किया गया आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा  : जिलाधिकारी बांदा  दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट, AHF के कैडेट्स व आम जनमानस ने प्रतिभाग किया । मानव श्रृंखला महाराणा प्रताप चौक से प्रारम्भ होते हुए पं0 जे0एन0 डिग्री कॉलेज, कालू कुआं चौराहा, अलीगंज, रेलवे स्टेशन बांदा, कचहरी चौराहा, अशोक लाट तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए पुनः महाराणा प्रताप चौक पर सम्पन्न हुई । इस दौरान समापन स्थल पर जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी ।

क्यों मनाया जाता है पराक्रम दिवस ?- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म उड़ीसा के कटक में 23 जनवरी 1897 में हुआ था । केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 में उनकी जयन्ती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाये जाने की घोषणा की गयी । वर्ष 2022 में उनकी 125वीं जयन्ती को पहले पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया ।