02 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,16 किलो 460 ग्राम अवैध गांजा बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार नगर श्री हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 16 किलो 460 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

       उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 14.01.2024 को थाना कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो गांजा तस्कर गांजा लेकर कौशांबी की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पटेल तिराहे से अभियुक्त अंकुल पुत्र जग्गू सरोज व चंदा देवी पत्नी विनोद कुमार सरोज निवासीगण अलवारा थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी को दो अलग-अलग बैगों में कुल 16 किलो 460 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 31/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा गांजे की कीमत लगभग 4,11,500/- रुपये है । 

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे लोग यह गांजा उड़ीसा राज्य से लेकर आ रहे थे तथा कौशांबी ले जा रहे थे  तथा हम लोग जनपद कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर एवं प्रयागराज में सप्लाई करते हैं ।