एस0 वी0 डी0 कान्वेंट स्कूल पूरा दुलार राय जगदरा के मैदान पर चल रहा क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चरित्र नम्रता सज्जनता की दृष्टि से श्रेष्ठता की जा सकती है -मुख्य अतिथि चन्द्रजीत प्रजापति 

ब्यूरो , सिकन्दरपुर (बलिया) : सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत एस वी डी कान्वेंट स्कूल पूरा दुलार राय (जगदरा) के खेल के मैदान पर चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच डी0 एन0 आदर्श इण्टर कालेज खेजुरी एवं हरिबंश बाबा इण्टर केलेज पूर के मध्य हुआ। जिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी व एच एम एच मेमोरियल पंदह के प्रबन्धक चन्द्रजीत प्रजापति ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय के बाद किया।जिसमें डी एन इण्टर कालेज खेजुरी की टीम विजयी रही। दूसरा फाइनल मैच पूरा दुलार राय एवं जगदरा की टीमों के बीच खेला गया जिस में जगदरा की टीम विजयी रही। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि एक श्रेष्ठ खिलाड़ी वही होता है। जिस में ये सभी गुण हों यह आवश्यक नहीं कि धन,विद्या अथवा पद में ही हम दूसरे से बड़े हों। चरित्र, नम्रता,प्रभाविकता व सज्जनता की दृष्टि से भी हम अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकते हैं। खेल संपन्न होने के बाद पुरष्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को विभिन्न पुरष्कार प्रदान किया गया। 

विशिष्ट अतिथि अविनाश वर्मा रहे। प्रतियोगिता के सफलता में संयोजक उपेन्द्र शर्मा का प्रयास सराहनीय रहा। पूरी व्यवस्था का ब्यय भार धनंजय कुमार सिंह प्रबन्धक एस0 वी0 डी0 कान्वेंट स्कूल ने उठाया जबकि अर्जुन, अजित,विजयशंकर व रोशन सहयोग में रहे।जबकि पंकज यादव ने आभार व्यक्त किया।