युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
Happy New Year 2024: नए साल के मौके पर लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं। इस दिन को लोग अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं। वहीं, अपने बच्चों संग, दोस्तों संग, परिवार संग और पार्टनर संग लोग घूमने का प्लान भी करते हैं। न्यू ईयर के मौके पर भले ही ट्रिप प्लान करना बाकी दिनों से महंगा हो जाता है, लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए लोग पहाड़ों पर या अन्य जगहों पर जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस न्यू ईयर घूमने जाना चाहते हैं, तो आपके लिए शिमला बेस्ट जगह हो सकती है। यहां कई ऐसी जगह हैं, जो आपका मन मोह लेंगी। साथ ही आप यहां प्रकृति के कई अद्भुत नजारों के दीदार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यहां आप बस के जरिए पहुंच सकते हैं। बस कश्मीरी गेट बस स्टैंड से, आरके आश्रम मार्ग से चलकर आपको शिमला बाईपास छोड़ती है। फिर यहां से आपको टैक्सी करके होटल तक जाना होता है। आप अपनी गाड़ी से भी शिमला जा सकते हैं या फिर ट्रेन से भी शिमला पहुंच सकते हैं।
होटल पहुंचने के बाद आप शिमला में स्थित कई जगहों पर जा सकते हैं। आप सबसे पहले मॉल रोड, रिज और इसके बाद आप यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी जा सकते हैं। दरअसल, इस जगह पर शिमला समझौता हुआ था और ये जगह बेहद सुंदर और खास है। इसके अलावा आप जाखू मंदिर भी जा सकते हैं।
इसके बाद आप शिमला से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी जा सकते हैं। जहां आप कई तरह की एक्टिविटी के लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर घुड़सवारी कर सकते हैं, जिप लाइन कर सकते हैं, सेब के बागान देख सकते हैं। इन के अलावा आप यहां रोप क्लाइबिंग जैसे कई अन्य एडवेंचर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कुफरी में फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां आप याक पर बैठकर, आर्चरी करते हुए, खरगोश को गोद में लेकर और प्रकृति के कई अद्भुत नजारों के बीच अपनी तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं। इसके बाद आप नारकंडा भी जा सकते हैं, जिसकी शिमला से दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। यहां आपको बर्फबारी दिख सकती है और यहां भी आप कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं।