अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश देने वाले एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

संवाददाता , लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश देने के बाद भी प्रवर्तन जोन 2 में तैनात प्रभावशाली अवर अभियंता नागेंद्र मिश्रा के द्वारा एलडीए  उपाध्यक्ष को दिए गए पत्र के बाद भी शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही न करके अवैध प्लाटिंग कर्ता प्रॉपर्टी डीलर के हिमायती बनाकर अवैध प्लाटिंग करवाई जा रही है।

 एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्रवर्तन जोनों में तैनात जोनल अधिकारियों से लेकर सहायक और अवर अभियंताओं को अवैध निर्माणों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देशों के बाद भी जोन-2 में तैनात प्रभावशाली एवं महा ईमानदार अवर अभियंता नागेंद्र मिश्रा के संरक्षण के चलते प्रॉपर्टी डीलर इरशाद अंसारी द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। 

मालूम हो कि एलडीए प्रवर्तन जोन-2 मोहनलालगंज ग्राम डलौना में पांच डिसमिल सरकारी जमीन पर इरशाद अहमद अंसारी के द्वारा अवैध कब्जा करके एक कमरा बनाने के मामले में कई महापूर्व मुख्यमंत्री के लोकप्रिय आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई। लेकिन एलडीए अधिकारियों द्वारा लगभग एक वर्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गयी। 

उसी हौसला बुलंंन्दगी के चलते प्रॉपर्टी डीलर इरशाद के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग कर विक्रय करने का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि  एलडीए अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त शातिर दिमाग प्रॉपर्टी डीलर  इरशाद अंसारी द्वारा योजना बद्घ तरीके से श्रीपाल से पांच बिस्वा जमीन रजिस्ट्री भी कराई थी। इरशाद अंसारी व रामकरन व रामफेर आदि द्वारा गाटा संख्या 20 भूमि खरीदने के साथ ही पास में पड़ी पांच डिसमिल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके  प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए, नियम विरुद्ध प्लाटिंग की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि इरशाद अहमद अंसारी स्वयं को प्रभावशाली प्रॉपर्टी डीलर बताने के साथ ही मुख्तार अंसारी का करीबी बताता है। यही कारण है कि एलडीए प्रवर्तन जोन-2 के अवर अभियंता ने विगत एक वर्ष से अवैध प्लाटिंग करने वाले इरशाद अंसारी के खिलाफ शिकायतें होने के बाद भी करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले के विरुद्ध नोटिस तक जारी नहीं  गई। 

शिकायत कर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री योगी के आइजीआरएस पोर्टल पर दो बार व स्पीड पोस्ट से वरिष्ठ अधिकारियों तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को दिये गये पत्रो के बाद भी अवर अभियंता नागेंद्र मिश्रा एवं सहायक अभियन्ता आदि लोगो   द्वारा समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही न करके शिकायतो का फर्जी निस्तारण किया जा रहा हैं। अब यह देखना है कि अवैध प्लाटिंग व निर्माण के  संरक्षणदाता एलडीए के प्रभावशाली अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा और सहायक अभियंता तथा जोनल अधिकारी पर सीएम योगी के अधिकारी कौन से कार्यवाही करेंगे-?