एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री हेमन्त सिंह के निर्देश पर विकास खण्ड पल्हनी के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल हिंसा से संबंधित विषयों पर महिला प्रधानों की ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, स्पान्सरशिप योजना, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा, कन्या भू्रण हत्या, लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। 

जिला समन्वयक ने स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को 4 हजार रू0 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के पात्रता के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके पिता की मृत्यु हो गयी हो, मॉ तलाकशुदा या परिवार से परितक्य हो, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या उनमें से कोई एक गम्भीर/जानलेवा बीमारी से ग्रसित हों, ऐसे बच्चे जो बेघर हैं, निराश्रित हैं, या विस्थापित परिवार के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चे जो दिव्यांग हों, लापता या घर से भागे हुए हों, आदि को लाभान्वित किया जायेगा। 

इस योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://mahilakalyan.up.nic.in पर लॉगिन कर या जिला प्रोबेशन कार्यालय आजमगढ़ में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। इसी के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं, के बारे में बताया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत उमाकान्त पाठक, श्रीमती रिंकी सिंह सोशल वर्कर, श्रीमती ममता यादव केस वर्कर सहित महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रहीं।