युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। आज दिनांक टाउन हाल मीटिंग का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय तृतीय फतेहपुर द्वारा होटेल रामाडियन में आयोजित किया गया जिसमे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक मयंक कुमार गोयल के द्वारा ग्राहको को सम्बोधित किया गया और उनकी समस्याये सुनी गई व उसका निस्तारण करने के आश्वासन दिया गया।
इस बैठक में मुख्य प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार द्वारा बैंक की स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैंक की स्कीम NPS,PPE /SUKANYA समृद्धि योजना महिला सम्मान निधि आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई बैंक का महत्वपूर्ण उत्पाद YOND (You only eed np) केह बारे मे विस्तार से जानकारी held one) दी गई जिसमे ग्राहाने को Digital Platform पर लाया जाये ।
इस अवसर पर बैंक के तमाम अधिकारी व ग्राहक उपस्थित रहे फतेहपुर शाखा से मुख्य प्रबंधक ही अनुराग निगम ADB शाखा से राजेश कुमार शुक्ला, एवं फतेहपुर सिटी शाखा से दीपक गुप्ता भी भी उपस्थित रहे।