युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम सहारनपुर में उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विक्रान्त कुमार व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सैना द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण पदक हासिल कर सहारनपुर प्रथम, 7 स्वर्ण पदक हासिल कर गाजियाबाद द्वितीय व 5 स्वर्ण पदक हासिल कर वाराणसी तृतीया स्थान पर रहा। सहारनपुर कुराश एसोसिएशन के सचिव मोहित शर्मा ने बताया की राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में 12 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों का चयन श्री गंगानगर, राजस्थान में दिनांक 26 से 28 जनवरी 2024 तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया । इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सैना, प्रवीण चौधरी, किरन, तरुण, मंजू नयाल, कुलभूषण, यथार्थ, पर्व, अक्षत, खुशबू, निकिता, दीपक, ध्रुवेश, कुसुम आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम 17 वर्ष आयु वर्ग में 35 किग्रा भारवर्ग में वनिका गाजियाबाद, 40 किग्रा भारवर्ग में आराध्या त्यागी गाजियाबाद, 44 किग्रा भारवर्ग में नेहा पाल वाराणसी,48 किग्रा भारवर्ग में प्रीति पाल वाराणसी, 52 किग्रा भारवर्ग में अनुप्रिया यादव भादोई ,57 किग्रा भारवर्ग में ख्याति गाजियाबाद, 63 किग्रा भारवर्ग में तनिष्का गाजियाबाद ओपन भारवर्ग में सृष्टि गाजियाबाद ,40 किग्रा भारवर्ग में कृष्णा सहारनपुर ,45 किग्रा भारवर्ग में मोहमद फैजान प्रयागराज, 50 किग्रा भारवर्ग में राघव सहारनपुर , 55 किग्रा भारवर्ग में अर्चित गौतम बुद्ध नगर, 60 किग्रा भारवर्ग में अरुण प्रयागराज ,65 किग्रा भारवर्ग में देवेंद्र भदोही ओपन भारवर्ग में शिव कुमार पाल वाराणसी 20 वर्ष आयु वर्ग में:, 44 किग्रा भारवर्ग में दीक्षा सहारनपुर, 52 किग्रा भारवर्ग में विधि सहारनपुर, 57 किग्रा भारवर्ग में विनीता सहारनपुर, 63 किग्रा भारवर्ग में अनिष्का सहारनपुर, 70 किग्रा भारवर्ग में खुशबू गाजियाबाद, 50 किग्रा भारवर्ग में राहुल वाराणसी 55 किग्रा भारवर्ग में कौशल वाराणसी 60 किग्रा भारवर्ग में आर्यन सहारनपुर ,66 किग्रा भारवर्ग में दीपक सहारनपुर, 73 किग्रा भारवर्ग में अक्षत मेरठ, 81 किग्रा भारवर्ग में हनी गाजियाबाद ,ओपन तनिष्क सहारनपुर।