युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन फतेहपुर को राष्ट्रीय सेव फार ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2 दिसम्बर को पंजाब राज्य के भटिंडा में हेल्प फार निडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुए सम्मान समारोह में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह में देश भर की लगभग 200 संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे रक्तदान के साथ साथ अन्य समाजिक कार्यो में सेवा कर रही संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित किया गया ।भठिंडा में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान लेने के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के प्रबंधक गुरमीत सिंह पहुचे जहां हेल्प फार निडी फाउंडेशन भटिंडा द्वारा सर्व फार ह्यूमैनिटी को सम्मानित किया गया ,गुरमीत सिंह ने बताया कि टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को जो सम्मान मिला है।
उसका श्रेय टीम के सभी रक्तदाताओं को जाता है , यह सम्मान प्राप्त करने का मौका संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा मिला है जिसे पाकर टीम गौरवांवित महसूस कर रही है ।। वही भटिंडा में अन्य शहरों व राज्यो की संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलने का मौका मिला ,जिससी टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी अन्य राज्यो में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगो की मदद आसानी से कर सके ।