भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में दो दिवसीय कॉग्निशन आर्ट कार्यक्रम हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बाँदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में महादेवी कुशवाहा के स्मृति- न्यास पर आयोजित दो दिवसीय 24-25 दिसम्बर को कॉग्निशन आर्ट कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं की कला के प्रति रुचि एवं उनके हुनर को पहचानने एवं परखने के लिए देश के प्रसिद्ध चित्रकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा एवं भागवत प्रसाद मेमोरियल एवं इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ ने मिलकर आयोजित किया। 

यह कार्यक्रम गत वर्ष आर्ट कार्निवल के नाम से आयोजित हुआ था, इस बार इसका कॉग्निशन आर्ट नाम दिया गया इसमें मशहूर कलाकार रफीक शाह, अखिलेश, प्रियंका सिन्हा, वाजिदा खान, सीरज सक्सेना एवं निशी शर्मा इत्यादि कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिन्होंने भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में आयोजित आर्ट गैलरी में रखें कोहिनूर हीरे के समान अपनी प्रतिभा से गैलरी को दीप्तिमान कर दिया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, धूप दीप से पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि ने पिता काटकर कार्यक्रम को गति प्रदान की, उन्होंने विद्यालय में हुई वॉल पेंटिंग्स, रंगोली, विभिन्न प्रकार की कलाओं की जमकर प्रशंसा की, छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिशा निर्देश दिए एवं उनका कला के प्रति उत्साह वर्धन किया।

इसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज, तथागत ज्ञानस्थली, विद्यावती, संत तुलसी समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यावती की मानसी, भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की कृति एवं अभिनव की पेंटिंग को देखकर दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की, वहीं दूसरी ओर दर्शकों को माथुर गैलरी भी बहुत आकर्षक लगी। सद्दाम मोहम्मद जी की पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र रही, पहले दिन चित्रकला के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य कला की छटा देखने को मिली। 

 वंही दुसरे दिन सांस्कृतिक संगीत की झलक भी देखने को मिली, सभी दर्शकों ने इन कलाओं की अत्यधिक प्रशंसा की, बाल कलाकारों ने वास्तविक रूप से उपस्थित होकर दर्शकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उनके सामने ही लाइव पेंटिंग्स भी की। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रसस्ती पत्र वितरित किये गए, इस क्रम में बहार से आये हुए मशहूर चित्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने सभी आए हुए आगंतुको को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं बुंदेलखंड की धरती पर छुपे कलाकारों को खोजकर एवं उनकी प्रतिभा को निखारने का संकल्प लिया, वेद प्रकाश मौर्या सी०डी०ओ०, मालती बासु चेयरमैन नगर पालिका, जी०एस० पवार डीन, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डॉ० देव कुमार प्रो० एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डॉ० वीरेश राज शर्मा जेल अधीक्षक, मनोज कुमार गुप्ता आर० एम० आर्यावर्त बैंक, डॉ० जयशंकर मिश्रा प्रोफेसर आप फाइन आर्ट, चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय, डॉ० चंदना मिश्रा प्रोफेसर आप फाइन आर्ट, चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय, पुराशीष रत डायरेक्टर ऑफ विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डॉक्टर मंदाकिनी, छाया कवयित्री, निशा निगम नृत्य शिक्षिका, आर. के. वर्मा डायरेक्टर तथागत ज्ञानस्थली स्कूल, राम लखन कुशवाहा फाउंडर मेंबर ऑफ़ भागवत प्रसाद मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट, रामविशाल कुशवाहा लेक्चरार, जी० आई० सी०, इत्यादि उपस्थित रहे। 

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी की प्रधानाचार्या वृंदा विजय जिनराल एवं डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया, संस्था के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने इस कार्यक्रम के लिए आये हुए बाल चित्रकारों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और सभी शिक्षको को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की संस्थापिका शिवकन्या कुशवाहा (ट्रस्टी) ने इस कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया।