विभिन्न व्यवसाय में लगे हुए लोगों का जन सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाए - ध्रुव सिंह

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक बैठक हुई बैठक में निवर्तमान जिला अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक ध्रुव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक ग्राम सभा में पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार परिवारों को लाभ दिलाने के लिए जन सेवा केंद्र के माध्यम से विभिन्न व्यवसाय में लगे हुए लोगों का जन सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा ताकि ऐसे लोगों को पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि पारंपरिक रूप से किए जाने वाले 18 तरह के कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना से जोड़ा गया है। 

जिसमें  लोहार ताला बनाने वाले सोनार कुम्हार मूर्तिकार मोची राजमिस्त्री नई माला बनाने वाले धोबी दर्जी आदि शामिल है। जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल जी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए विधान सभा स्तर पर संयोजक और सहसंयोजकों को नियुक्त किया गया है। 

जिनके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने गांव में रहने वाले  कारीगरों  जन सेवा केदो के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएंगे रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जो लोग इनमें चुने जाएंग उन्हें सरकार द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी और 15000 की किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

पीएम विश्वकर्म योजना में चुने गए लोग चाहे तो 100000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिसे चुकाने के बाद वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए दोबारा 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं इस अवसर पर इस अवसर पर बृजेश यादव संजय यादव महेंद्र मौर्य सुरेंद्र राजभर हरेंद्र चौहान नागेंद्र सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।