युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्में में कटरीना अभिनेता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। पहली बार बड़े पर्दे पर दोनों सितारों को एक-साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म 'मैरी क्रिसमस' फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी किया था, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस बीच अब कटरीना ने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने कहा कि वे मॉडल बनना चाहती थीं।
कटरीना ने खुलासा किया कि वे मुंबई एक मॉडल बनने के सपने को लेकर आई थीं। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं मुंबई एक मॉडल बनने के लिए आई थीं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनय करूंगी। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी एक मॉडल के रूप में की, क्योंकि मेरा इरादा एक मॉडल बनने का था। मेरी आइडल मधु सप्रे और लक्ष्मी मेनन थीं, जो उस समय की सुपर मॉडल थीं। उस समय मलाइका अरोड़ा भी मॉडलिंग कर रही थीं। ये वे महिलाएं थीं, जिन्हें देखकर मैं एक मॉडल बनना चाहती थी।' हालांकि, कटरीना और मलाइका ने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन उनके बीच एक दिलचस्प रिश्ता था।
कटरीना ने आगे बताया कि उन्हें रोड ट्रिप करना बहुत पसंद है। अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' बाइक राइडिंग की थी। मेरे जीवन की वह शानदार रोड ट्रिप थी, इसे मैं कभी नहीं भूल सकती। उस समय जब हम देर रात बाइक चलाते थे, तभी मैंने थोड़ी बहुत बाइक राइडिंग सीखी।' अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें बाइक चलाना किसने सिखाया, तो उन्होंने मजाक में कहा, 'यह एक रहस्य रहेगा।'
कटरीना की फिल्म की रिलीज के बारे में बात करें, तो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कटरीना के अलावा विजय सेतुपति, संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'मैरी क्रिसमस' एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी और तमिल दोनों में शूट किया गया है। इस फिल्म को दोनों भाषा में रिलीज किया जाएगा।