युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
एक जनवरी से राशन वितरण बंद करने का कोटेदारों ने किया घोषणा
ब्यूरो ,बांसडीह (बलिया) : बांसडीह तहसील के कोटेदारों की एक बैठक में जिला कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह,जिला उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा,अनिल सिंह, तहसील अध्यक्ष सुशील सिंह और चारो ब्लॉक रेवती मनियर,बांसडीह, बेरुआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष तथा सभी ब्लॉक के सम्मानित कोटेदारो ने बैठक में सहभागिता की साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जनवरी से कोई भी अपना मशीन नहीं खोलेगा ना राशन वितरण करेगा। क्योंकि हड़ताल ऑल इंडिया स्तरका है।
जब तक कमीशन नहीं बढ़ेगा तब तक कोई मशीन नहीं खोलेगा अन्य प्रदेशों में दो रूपये, ढाई रूपये कमीशन है। जब की गुजरात में 20000 मानदेय है। और हम लोगों को यह उत्तर प्रदेश में 90 पैसा कमीशन है। इसमें हम लोग का परिवार कैसे गुजर करेगा। जब वन नेशन वन कार्ड हो गया इस तरह वन नेशन वन कमीशन हो।