युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर पाठक जी व संचालन गीतकार विजयेन्द्र श्रीवास्तव (करुण) ने किया।
आजमगढ़ । प्रगति प्रवाह संस्थान आजमगढ़ द्वारा, मारवाड़ी धर्मशाला में विचार व काव्य गोष्ठी का आयोजन श्रीमती आशा सिंह जी के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर पाठक जी व संचालन गीतकार विजयेन्द्र श्रीवास्तव (करुण) ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० प्रशान्त श्रीवास्तव जी ने श्रीमती आशा सिंह जी द्वारा रचित पुस्तक सिलसिला मुनादी का (गजल संग्रह) पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में लिखी जाने वाली गज़लों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
दूसरे सत्र में सुरेन्द्र सिंह चांस, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट, डॉ० मुश्ताक अहमद अक्स, राकेश पाण्डेय सागर, देवेन्द्र तिवारी देव, रुद्रनाथ चौबे रुद्र, सरोज यादव, मनीषा मिश्रा ,स्नेहलता राय, प्रीती गुप्ता, रत्नेश राय, बालकृष्ण मिश्रा, घनश्याम यादव, संदीप नेहाल, आदित्य आजमी आदि कवियों ने कवि गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान कर समां बांध दिया।