युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मसकनवा (गोंडा)। विकास खंड छपिया के ग्राम पंचायत छपिया में प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक प्रभात वर्मा, स्वामी नारायण छपिया मंदिर के महंत देव प्रसाद ने विधि विधान से भगवान घनश्याम महराज का पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया। बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने बताया की प्राथमिक विद्यालय विद्यालय स्वामी नारायण मंदिर के कैंपस में आ रहा था।
जिससे शासन से विद्यालय के स्थानांतरण की अनुमति लेकर सड़क के दूसरी ओर विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने पर विद्यालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मन्दिर के कोठरी विष्णु स्वामी सागर भगत,ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान, फूल चन्द श्रीवास्तव,एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, एबीएसए अंजनी कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जंक्शन तिवारी, पंडित प्रहलाद त्रिपाठी,विक्रम प्रसाद, सुनील वर्मा, विनय कुमार, समीर तिवारी,सोनू पांडेय, कुंवरधर द्विवेदी, सुरेंद्र वर्मा,आदि मौजूद रहे।