युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
स्वदेशी आस्था दिवस के उपलक्ष पर हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व क्लीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है । जिस कड़ी में शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्वदेशी आस्था दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में 15 पौधे लगाएं गए ।
पर्याव्रण कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि परिवेश को बेहतर बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं परिवेश को स्वच्छ रखने की सख्त जरूरत है । अमन ने कहा कि स्वदेशी अर्थात् अपने ही परिवेश व देश के प्रति लगाव व आस्था हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है । स्वदेशी की भावना से ही हमारा परिवेश, जिला, राज्य व देश सशक्त बन सकेगा । विद्यालय परिसर में अमन वाटिका में पौधारोपण के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे ।