युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। नेत्रो का दान सराहनीय कार्य है जिससे मरणोपरान्त व्यक्ति दूसरे के जीवन मे उजाला कर सकता है। ऐसा ही संकल्प नानकपुरम कालोनी जनता रोड निवासी महेश धींगडा ने लिया। शून्य फाउण्डेशन के अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत कमल किशोर ने रोशनी आई बैंक को जानकारी दी कि महेश धींगडा मरणोपरान्त अपनी नेत्रों का दान करना चाहते है।
रोशनी आईबैंक की टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर नेत्रदान से सम्बन्धित समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करायी। इस अवसर पर मुख्य रूप से चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ.श्वेता, सचिव डॉ.वी.पी.त्यागी, चेयरमैन स.बलजीत सिंह चावला, अध्यक्ष सूरज जैन, सिया कश्यप, डॉ.कुलदीप कश्यप, इंचार्ज अंशु जैन आदि मौजूद रहे। रोशनी आई बैंक की टीम द्वारा बताया गया कि अब में टीम द्वारा 894 नेत्रों का दान कराया जा चुका है।