युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मार्टिनगंज /आजमगढ़ : मार्टिनगंज विकास खंड क्षेत्र ग्राम सभा पुरंदरपुर व डेमरी मखदुमपुर में विकाश खंड अधिकारी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां बीड़ीओ सुरेंद्र कुमार गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की यह संकल्प यात्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है ।
जिसमें भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर जन जन तक पहुंचना है जैसे मुख्यमंत्री आवास ,प्रधान मंत्री आवास,घरेलू शौचालय,पीएम किसान सम्मान निधी, आयुष्मान कार्ड ,उज्जवल विश्वकर्मा योजना, उज्वाला योजना व विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन व सभी सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी। वहीं डेमरी मखदुमपुर ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमल व पुरंदरपुर ग्राम प्रधान श्री कांत राय ने कहा की सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।
जिससे सभी ग्रामीण प्रसन्न हैं। जिसमे जन कल्याण के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कुछ नई योजनाएं भी आई है। जिसका लाभ पाने के लिए पत्र लोग किसी भी जन सेवा केंद्र से राजिस्टेशन करा ले जिसका लाभ लाभार्थी के खाते सरकार द्वारा भेज दी जाएगी और किसी भी योजना की जानकारी के लिए संबंधित विभाग से समर्क भी कर सकते है।
जहां कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन परिसर में उपस्थित रहे कृषि विभाग से शिवसंकर पांडे, स्वास्थ विभाग से डॉक्टर पंकज कुमार पाल,विनोद कुमार यादव,रमा यादव,आकाश तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव, सचिव राम विलास यादव,पंचायत सहायक निशू यादव, लेखपाल शैलेश यादव आदि।