राष्ट्रीय सेवा योजना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एन एस एस का उद्देश्य है खास,

जहां किया जाता है

युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास,

युवाओं को प्रेरित करने की जरूरत होती है

जिनके कई नायक होते हैं प्रेरक,

तभी बन पाते हैं

देशहित में युवा स्वयंसेवक,

किसी भी क्षेत्र में जाकर करना होता है

वहां की कुछ समस्याओं को दूर,

उद्देश्य कभी नहीं रहता होना मशहूर,

जनजागरूकता,साफसफाई व मनोरंजन,

बनते हैं क्षण मात्र का दुखभंजन,

कुछ ही दिनों में

हो जाना होता है विश्वस्त,

आसानी से प्रेरणा दे

समझा जाते हैं महत्व,

प्रार्थना,गीत और तालध्वनि करलव,

होता है व्यक्तित्व विकास और अनुभव,

वसुधैव कुटुम्बकम और

प्राणिमात्र के लिए सहानुभूति,

करा जाते हैं लोगों को सुखद अनुभूति,

नैतिकता और मानव में मानव खोजना,

सिखाता है हमें राष्ट्रीय सेवा योजना।

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ छग