सिरौली में पंचायत की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, वार्डवार कार्यों की समीक्षा कर विकास कार्यों पर हुई चर्चा

 

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायत सिरौली में पंचायत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनीता देवी द्वारा की गई। 

और वहीं  बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान सुनीता देवी व ग्राम पंचायत सदस्य रफीक, पिंकी देवी, नितिन प्रतिनिधि कौशल, पूनम देवी, पंचायत सहायक रूबी देवी समेत एस एच जी गंगा व मुस्कान महिला समूह की महिलाओं ने बैठक में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत सदस्यों के वार्डवार कार्यों की समीक्षा कर वार्ता की गई कि सिरौली पुरवा में कमलेश पुत्र काशीराम के दरवाजे पर लगे इण्डिया मार्का नल में पानी काफी समय से खराब निकल रहा है जिससे उक्त गांव के ग्रामीणों को समस्या हो रही है। 

ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही खराब पानी की जॉच कराकर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाया जाए। और वहीं वार्ड संख्या 9 में मृतक स्व पुष्पा w/o सुनील का मृत्यू प्रमाण पत्र बनाने की बात रखी गई। एवं  डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन/ बारात घर की साफ सफाई को लेकर भी वहां पर मौजूद सभी लोगों द्वारा चर्चा की गई। 

उक्त कई अन्य मुद्दों के साथ गांव में विकास कार्यों को लेकर भी वार्ता कर जानकारी साझा की गई।  और वहीं पर यह भी जानकारी दी गई कि विगत दिनों में सामुदायिक शौचालय के पास खराब पड़े नल का व सिरौली पुरवा गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप/ कुल दो खराब नलों की मरम्मत का कार्य भी करवाया गया है। 

इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए पंचायत सहायक रूबी ने कहा कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में संघन रूप से सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड अभियान  के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने से मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर पंचायत मासिक बैठक में चर्चा कर अपने - अपने वार्ड में छूटे हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने को भी कहा । 

वहीं पर मौजूद ऋतिक अवस्थी ने भी कहा कि ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक से संपर्क कर उक्त समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। ग्राम पंचायत से जुड़ी कई अहम बातों को साझा करने हेतु यह मासिक बैठक की गई। 

और इसके साथ ही ग्राम पंचायत की मासिक बैठक हेतु समय सारिणी भी बनाए जानें पर चर्चा की गई। जिससे सभी सदस्यो को बैठक की सूचना पहले से मिल सकें। और सभी लोग समय से बैठक में प्रतिभाग कर सकें। जिसमें ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि शीघ्र ही मासिक बैठक हेतु समय सारिणी को भी तैयार करा लिया जाएगा। जिससे अग्रिम दिनांक में होने वाली बैठक में ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग शामिल हो सकें ।