युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेशक, फतेहपुर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन ’’विकास भवन सभागार’’ में किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराये जाने के साथ पी0एम0-किसान योजना की विस्तृत जानकारी के साथ योजना में आवेदन करने की पात्रता एवं शासनादेश में उल्लिखित प्राविधानों से कृषकों को अवगत कराने के साथ अन्य विभागीय लाभार्थी परख योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही मिलेट्स उत्पादों का प्रयोग करने के साथ मिलेट्स फसलों की अधिक से अधिक खेती कर जनपद में मोटे अनाज के क्षेत्रफल विस्तार किये जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया।
राकेश यादव, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन फतेहपुर द्वारा ग्राम पंचायत एकारी, खैरहा, सभापुर में स्थापित खराब पडे राजकीय नलकूपों को संचालित कराये जाने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड हसवॉ के ग्राम पंचायत फरीदपुर में स्थापित उप पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित ग्रामीण क्षेत्र में लगे विद्युत मीटरों की नियमित रीडिंग लिए जाने एवं उपभोक्ताओं के कनेक्शन लेने पर अवैध उगाही को रोकने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं नलकूप खण्ड को निर्देश दिये गये।
श्री तिलकराज सिंह, निवासी बडागांव, थाना गाजीपुर द्वारा बडागांव माइनर, जिसमें पानी बहुआ झाल से आता है, उसमें नहर का पानी बडागांव तक नहीं पहुॅच पाता है। इसके साथ बडागांव माइनर जिस स्थान से अलग होती है उस स्थान पर पानी को रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के साथ बडागांव माइनर के अन्त तक नहर पानी को पहुंचाने का अनुरोध किया गया जिससे पानी की बर्बादी व खांदी कटने की घटना पर अंकुश लगाया जा सके, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देश दिये गये।
श्री बाबू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन द्वारा दरवेशाबाद से 33 के0वी0ए0 बहुआ पावर हाउस से आने वाली विद्युत लाइन को बनाये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रथम को निर्देश दिये गये।
बाबू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदनों की पात्रता का शीघ्र सत्यापन कराये जाने का अनुरोध किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने एवं उनका त्वरित निराकरण कराये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी ई0ई0सी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी(सदर), जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक मत्स्य निरीक्षक, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभिंयता सिंचाई खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, सहायक अभियन्ता, विद्युत वर्कशाप, सहायक अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला समन्यवक, फसल बीमा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं लोकनाथ पाण्डेय, प्रगतिशील कृषक, बिन्दकी, रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक धाता सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।