कामायनी एक्सप्रेस का बलिया तक विस्तार से बालियावासियो को मुंबई के लिए एक और ट्रेन मिला

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलिया । कामायनी एक्सप्रेस का बलिया तक विस्तार से बालियावासियो को मुंबई के लि एक और ट्रेन मिला । रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने का निर्णय किया गया है। 

यह ट्रेन 10 दिसम्बर,2023 से बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) को बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी कैण्ट, बनास के रास्ते मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी। 

गाड़ी सं- 11072 कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी 10 दिसम्बर 2023  से बलिया से 12:45 बजे  प्रस्थान कर,गाजीपुर सिटी से 14:00 बजे, औड़िहार से 14:50 बजे तथा वाराणसी जं.से16:00 बजे छुटकर मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी यात्रा में लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स से चलने वाली गाड़ी सं 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) वाराणसी जं. से 19:55 प्रस्थान कर औड़िहार से 20:50 बजे,गाजीपुर सिटी से 21:30 बजे छुटकर रात 22:35 बजे बलिया पहुँचेगी ।

दिनाँक 10.12.2032 से 11071/11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी जं.(उत्तर रेलवे) से होकर चलेगी । इसकी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोतर रेलवे अशोक कुमार ने दिया ।