युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ऑवरऑल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल के अलावा नेल आर्ट भी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देते हैं। खासतौर पर इस वेडिंग सीजन में नेल आर्ट के जरिए आप अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लगा सकते हैं। वैसे तो नेल आर्ट बहुत ही बारीकी से करवाने पड़ते हैं लेकिन आज आपको कुछ ऐसे डिजाइन्स दिखाते हैं जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के ब्लैक और गोल्डन नेल आर्ट आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकते हैं।
आप चाहें तो ऐसे मल्टी कलर का नेलआर्ट ट्राई कर सकते हैं।
पर्पल, व्हाइट और सिल्वर कलर के ऐसे नेल आर्ट डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं। तीन कलर्स का कॉम्बिनेशन आपके हाथों की सुंदरता को डबल कर देगा।
न्यूड कलर्स आजकल काफी ट्रैंड में है। ऐसे में यदि आप चाहें तो न्यूड नेल आर्ट भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकते हैं।
सिंपल अलग-अलग तरह के स्टाइलिश नेल आर्ट आप चाहें तो वेडिंग सीजन ट्राई आसानी से कर सकते हैं।
रेड मल्टी कलर नेल आर्ट भी आप इस तरह वेडिंग में आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरल नेल आर्ट का अगर आपको शौक है तो आप आसानी से इसे वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकते हैं।