सिखों ने मनाया वीर बाल दिवस

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोंडा । 26 दिसंबर, सिख धर्म का इतिहास त्याग और बलिदान कर रहा है, हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सिख पंथ की स्थापना हुई थी सिख धर्म के 300 वर्षों के त्याग और बलिदान के इतिहास की जानकारी वर्तमान पीढ़ी को मिले इस निमित्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को मनाने और इस दिन को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने का कार्य किया है। 

उक्त बात भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित वीर बाल दिवस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह खुराना ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अत्याचारी मुगल आक्रांताओं से अपने हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करने हेतु निर्भीक होकर युद्ध लड़ा और अल्पायु में शहीद होकर धर्म और संस्कृति को बचाने का कार्य किया है। 

 विशिष्ट अतिथि इकबाल सिंह खुराना जी ने सिख पंथ के इतिहास की बात बताई संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता के के श्रीवास्तव ने गुरु गोविंद सिंह जी और उनके दोनों छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की कुर्बानियां की बात करते हुए कहा कि पूरे देश को उन वीर सपूतों के ऊपर गर्व है। इसके पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने मुख्य अतिथियों के साथ गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अतिथियों का अंग वस्त्र मोदी 20 की विशेष पुस्तिका और पुष्प कुछ देकर संगोष्ठी के अतिथियों का स्वागत किया। 

वीर बाल दिवस अभियान संगोष्ठी के अभियान प्रमुख व जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रतिभा के बच्चों को मुख्य अतिथियों के साथ शील्ड देकर अभिनंदन किया अभियान प्रमुख अनुपम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वीर बाल दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम 33 मंडलों में किया गया है जिसमें अपने-अपने विधानसभा के माननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभा करते हुए शहीदी दिवस पर सिख पंथ और उनकी परंपरा के इतिहास को साझा किया। 

 किस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार इकबाल सिंह सरदार सतबीर सिंह जिला उपाध्यक्ष क्रमशः संदीप पांडे अंजू सिंह राकेश तिवारी आशीष त्रिपाठी सोनी सिंह देवनारायण मिश्र प्रदीप मिश्रा अभिषेक त्रिपाठी मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा अविनाश जयसवाल प्रिंस चौरसिया रामगोपाल साहू मनीष द्विवेदी रिक्की दुबे अरुण कुमार आज लोगों की विशेष उपस्थिति रही।