सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों को 31 दिसंबर तक ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई एवं डी श्रेणी प्राप्त विभागों को विशेष ध्यान देते हुए ग्रेडिंग को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएसटीओ को समस्त विभागों से अपडेट आंकड़े लेकर सीएम डैशबोर्ड पर फीड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक दिन अपडेट आंकड़े सीएम डैशबोर्ड पर फीड कर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने नेडा विभाग को निर्देश दिया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में लगाई गई सोलर लाइटों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करायें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को जनपद में अब तक हुए एमओयू के सापेक्ष जीबीसी की तैयारी कराने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि दूसरे जनपदों में शिफ्ट हुए एमओयू की धनराशि को कम करें एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर फीड कर अपडेट कराया जाए। उन्होंने दुग्ध विभाग को निर्देश दिया कि दुग्ध उत्पादक किसानों का शत प्रतिशत भुगतान 31 दिसंबर तक सुनिश्चित कर रैंकिंग में सुधार लायें। उन्होंने परियोजना निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग को ए+ बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को नई सड़कों के स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष टेंडर कराते हुए कार्य प्रारंभ करने एवं मरम्मत आदि कार्यां को पूर्ण कर अपडेटेड सूचना को पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग विभाग को दिव्यांग पेंशन में लम्बित आवेदनों को निस्तारित कराने एवं आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिए। 

मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत को पंप फ्लोरिंग के सापेक्ष एफएचटीसी कराते हुए रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जितना कनेक्शन हुआ है, उनका आधार फीड कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डीपीआरओ को 15वां वित्त आयोग एवं 5वां वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्यों का भुगतान 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति एवं शिल्ट सफाई को शत प्रतिशत कराते हुए डाटा फीड कराने के निर्देश दिये। 

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम सेवायोजन, ओडीओपी के टूल किट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, शादी अनुदान, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर आंकड़ों की फीडिंग सुनिश्चित कराते हुए ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक सुधार कराने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, उप कृषि निदेश श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।