युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री हेमन्त सिंह के निर्देश पर मनिकाडीह ग्राम सभा में मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत मेगा स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विधवा, वृद्धा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के लाभार्थीओ के समस्याओं के निस्तारण के लिए डॉक्यूमेंट लिए गये। जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, स्पान्सरशिप योजना, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा, कन्या भू्रण हत्या, लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसी के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं, के बारे में बताया। इस अवसर पर जिसमें सरिता पाल, रिंकी सिंह, एवं संजय शाही उपस्थित रहे।