युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत बलुआ एवं द्वितीय पाली में कठेचा, बिलरियागंज में प्रथम पाली में जमीन रसूलपुर एवं द्वितीय पाली में महाकर्मनाथपट्टी, मिर्जापुर में प्रथम पाली में टुंडवल एवं द्वितीय पाली में खैरुद्दीनपुर, रानी की सराय में प्रथम पाली में खैरा एवं द्वितीय पाली में सेमरहा, जहानागंज में प्रथम पाली में भोपतपुर एवं द्वितीय पाली में भागवत, ठेकमा में प्रथम पाली में शेखपुर उर्फ़ पठानपुर एवं द्वितीय पाली में हजारेमलपुर, अतरौलिया में प्रथम पाली में नन्दना एवं द्वितीय पाली में प्रतापपुर छतौरा, पवई में प्रथम पाली में शेरजहापुर व समैसा एवं द्वितीय पाली में बागबाहर व रैदा, अहिरौला में प्रथम पाली में बनहरमय चकगजड़ी एवं द्वितीय पाली में बिडहरमयचकखजुरा, तरवां में प्रथम पाली में जुवा एवं द्वितीय पाली में दरौपुर, पल्हनी में प्रथम पाली में चकइनामी एवं द्वितीय पाली में रामपुरसुदीचकराजा, फूलपुर में प्रथम पाली में हथनौर कला व डिघीया एवं द्वितीय पाली में मक्खापुर व सिगारपुर, हरैया में प्रथम पाली में बनकटा एवं द्वितीय पाली में बनावे, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में बर्रा एवं द्वितीय पाली में सतैनी, पल्हना में प्रथम पाली में कबूतरा एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत कोटाखुर्द में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 10 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत कादीपुर एवं द्वितीय पाली में बनौरा कोकिलपार, महराजगंज में प्रथम पाली में चेवता एवं द्वितीय पाली में परसमनपुर, तहबरपुर में प्रथम पाली में चकवारी एवं द्वितीय पाली में जमीनबारी, रानी की सराय में प्रथम पाली में मोमारीजपुर एवं द्वितीय पाली में शाहखजुरा, मेंहनगर में प्रथम पाली में चकवारा एवं द्वितीय पाली में वियजीपुर, लालगंज में प्रथम पाली में बरसेरवा एवं द्वितीय पाली में व्यवहरा, अतरौलिया में प्रथम पाली में बिलारमऊअजगर एवं द्वितीय पली में महादेवपुर, पवई में प्रथम पाली में खंडौरा व गुमकोठी एवं द्वितीय पाली में बलईपुर व पूरारामजी, अहिरौला में प्रथम पाली में भवरूपुर एवं द्वितीय पाली में पूराकोदई, तरवां में प्रथम पाली में सराय वृन्दावन एवं द्वितीय पाली में फद्दूपुर, ठेकमा में प्रथम पाली में बक्शपुर एवं द्वितीय पाली में बीकापुर, फूलपुर में प्रथम पाली में नेवादा व इजदीपुर एवं द्वितीय पाली में टेऊंगा व शेखवलिया मटियार, हरैया में प्रथम पाली में खैरघाट बातन एवं द्वितीय पाली में उसरी, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में कुर्थुवा एवं द्वितीय पाली में चिकसावा, पल्हना में प्रथम पाली में करसड़ा एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत रामपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक/लाभान्वित किया जायेगा।